समाहरणालय परिसर सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक अपर समाहर्ता जुगनू मिंज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सीसीएल के सभी परियोजनाओं में प्रदूषण के रोकथाम के लिए नियमित रूप से पानी का छिड़काव और कोयले को तिरपाल से ढककर ट्रांसपोर्टिंग करने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने सरकारी जमीन पर चल रहे ईंट भट्टों और क्रेसरों को तत्काल ध्वस्त करने का आदेश दिया। फैक्ट्रियों के द्वारा हो रहे वायु और जल प्रदूषण पर सख्ती दिखाते हुए अपर समाहर्ता ने संबंधित अंचल अधिकारियों को कारखानों की जांच करने का निर्देश दिया। वन विभाग की जमीन पर चल रहे अवैध कारखानों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय शंकर दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, रामगढ़ अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, पतरातू अंचलाधिकारी सहित सीसीएल के महाप्रबंधक, टिस्को, जिंदल आदि निजी कंपनियों के प्रतिनिधि और अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
–सतीश सिंह
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।