–सतीश सिंह
रामगढ़। रामगढ़ रांची मार्ग पर चुट्टुपालु घाटी में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही सारी कवायद नाकाफी साबित हो रही है। रविवार का दिन एक बार फिर घाटी में होने वाली सड़क दुर्घटना का गवाह बना। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार दोपहर जमशेदपुर से लोहा लादकर रामगढ़ की तरफ जा रही ट्रेलर संख्या एचआर 46 डी 8358 तेज रफ्तार के कारण घाटी के घुमावदार मोड़ पर असंतुलित होकर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 के 7702 और कार संख्या जेएच 02 2928 को जोरदार ठोकर मारते हुए डिवाइडर तड़पकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में ट्रेलर के चालक और उप चालक दोनों की दर्दनाक मृत्यु लोहे में दब जाने के कारण हो गयी। दोनों की क्षत-विक्षत शव को बड़ी मुश्किल से पुलिस और एनएचएआई कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला। गनीमत यह रही के दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल चालक और अल्टो में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। शवों को अस्पताल ले जाने में एनएचएआई कर्मी आनाकानी करते नजर आए। थाना प्रभारी विपिन कुमार के द्वारा शवों को सदर अस्पताल पहुंचाने का निर्देश मिलने पर एनएचएआई के गर्मी एंबुलेंस का सीट छोटा होने आदि की दुहाई देने लगे। थाना प्रभारी के द्वारा एनएचएआई पर कार्यवाही की बात कहने पर कर्मियों ने फोरलेन से गुजर रहे मालवाहक टाटा मैजिक को रुकवा कर दोनों शवों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।