Mon. Dec 2nd, 2024

एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की बैठक

शुक्रवार की रात रामगढ़ के सभी पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राधा प्रेम किशोर ने जिले में आने वाले पर्व त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक की। राधा प्रेम किशोर ने बताया कि चुनाव के माहौल में कई पर्व त्यौहार आ रहे हैं जिसके तहत जिले में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए जाने हैं। उन्होंने रामगढ़ की आम जनता से यह भी अपील किया है कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बगैर शांति व्यवस्था बनाकर पर्व त्यौहार को मनाया जाए।

श्री किशोर ने बताया कि रामगढ़ के लोगों के द्वारा उपयोग की जा रही सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी। आचार संहिता का पालन किया जा रहा है या नहीं यह भी देखा जाएगा।

आगे बताते चलें कि मार्च एवं अप्रैल के महीने में कई त्यौहार आ रहे हैं जैसे होली, सरहुल , हिंदू नव वर्ष, छठ, रामनवमी आदि जिसके तहत यह शांति व्यवस्था की बैठक रामगढ़ जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ की गई।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!