Sat. Jul 27th, 2024

अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण को लेकर संतों ने हुंकार भरी।

अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण को लेकर 5 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक में केंद्र सरकार से राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु कानून की मांग की जा चुकी है। साधु संतों ने संपूर्ण राष्ट्र के राज्यपालों को ज्ञापन तथा मठ, मंदिर, आश्रम, गुरुद्वारे आदि पूजन स्थलों पर राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर के संकल्प को लेकर अपनी अपनी धार्मिक परंपराओं के अनुसार अनुष्ठान करने का आह्वान किया है।
संतों का उच्चाधिकार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि संघर्ष के इस निर्णायक और अनिश्चित समय तक न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा नहीं की जा सकती। केंद्र सरकार यथाशीघ्र अध्यादेश लाकर अथवा कानून बनाकर भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे।
अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण को लेकर संतों ने हुंकार भरी है। इसी विषय को लेकर 25 नवंबर 2018 को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में सुबह 11:00 बजे एसएस उच्च विद्यालय गोला में धर्म सभा का भव्य आयोजन किया गया है। इस धर्म सभा में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के मंत्री वीरेंद्र साहू का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । यह धर्म सभा देशभर में साधु संतों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। विहिप के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार ने आह्वान किया है कि रामगढ़ जिले के लोग इस धर्म सभा में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता दे कर धर्म सभा को सफल बनाने में अपना योगदान करें। संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के सह मंत्री मनोज पोद्दार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला के प्रचार प्रमुख कौशलेंद्र कुमार, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री, तरुण वर्मा, भगीरथ पोद्दार, महेंद्र ठाकुर ने दी।

 | Website

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!