रामगढ़, 27 अक्टूबर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन रामगढ़ जिले में सूर्योपासना का पावन दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर छठव्रती माताओं-बहनों से आशीर्वाद लिया और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
श्री जायसवाल ने विकास नगर गौशाला स्थित हरहरि नदी छठ घाट, बिजुलिया तालाब में खटिक संघ द्वारा निर्मित मंच सहित क्षेत्र के कई प्रमुख घाटों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली, शांति और जनकल्याण की कामना की।
“छठ भारतीय संस्कृति का प्रतीक”- राजीव जायसवाल
पत्रकारों से बातचीत में राजीव जायसवाल ने कहा,
“छठ पर्व अनुशासन, आस्था और प्रकृति प्रेम का अनुपम उदाहरण है। यह पर्व हमें सिखाता है कि सादगी और समर्पण से जीवन को कैसे दिव्य बनाया जा सकता है। छठ की यह रौनक रामगढ़वासियों के लिए सुकून और ऊर्जा का स्रोत है। मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि उनका आशीर्वाद रामगढ़ पर सदैव बना रहे और हमारा क्षेत्र निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे।”
प्रशासन की मुस्तैदी, घाटों पर चाक-चौबंद व्यवस्था
जिला प्रशासन ने सभी छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की विशेष तैयारी की थी। पुलिस बल तैनात रहा और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए चौकस रहा। घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी ने मिलकर छठ गीत गाए और व्रत का पालन किया।
भक्तिमय वातावरण, गूंजे छठी मैया के जयकारे
घाटों पर पारंपरिक छठ गीतों की स्वर लहरियां और डाला-सरैया लिए व्रतधारियों का जत्था देखते ही बनता था। सूर्यास्त के समय अर्घ्य दान के साथ पूरा क्षेत्र ‘छठी मैया की जय’, ‘सूर्य देव की जय’ के नारों से गूंज उठा।
छठ पूजा का यह चार दिवसीय पर्व रामगढ़ में न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का भी जीवंत प्रदर्शन किया।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।



