Tue. Jan 20th, 2026
IMG 20250409 WA0009 | Rashtra Samarpan News

आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को झारखंड मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन, रामगढ़ इकाई के तत्वाधान में रामगढ़ कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल (बस स्टैंड के सामने) में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जनजागरूकता फैलाना था।

इस पुनीत अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री राम निरेख दुबे, सचिव श्री टिकेश्वर प्रसाद कुशवाहा एवं कल्याण सचिव श्री रवि शेखर सिंह के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में शिविर का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव श्री अमरजीत भारती ने संपूर्ण व्यवस्थाओं की कमान संभाली और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रामगढ़ ब्लड बैंक की संचालिका डॉ. रेनू तथा उनकी समर्पित टीम को भी हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिनके कुशल मार्गदर्शन में सभी रक्तदाताओं से सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहण कराया गया।

इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं लगभग झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के सभी रजिस्टर्ड पैथोलॉजी संचालकों तथा टेक्नोलॉजिस्टों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रमुख रूप से श्री अजीत कुमार मंडल, श्री सुनील कुमार यादव, श्री अभिमन्यु कुमार सिन्हा, श्री विनोद कुमार, श्री मुकेश कुमार सिन्हा, श्री विवेक कुमार सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे सुरक्षित रूप से रामगढ़ ब्लड बैंक को सौंपा गया। रक्तदाताओं को झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन रामगढ़ जिला इकाई के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प दोहराया।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!