रामगढ़, 27 दिसंबर 2025: भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ कैंट मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशांत कुमार पांडे का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। विकास नगर, जारा टोला स्थित बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा के निवास पर आयोजित स्वागत समारोह में वरिष्ठ कार्यकर्ता ऋषिकेश सिंह, अरविंद सिंह, संजय श्रीवास्तव, बैजनाथ सिंह, मणि शंकर ठाकुर, नीता चक्रवर्ती एवं डीएन झा आदि ने अंगवस्त्र एवं पुष्पमाला भेंटकर उन्हें बधाई दी।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुशांत कुमार पांडे के नेतृत्व में आने वाले दिनों में रामगढ़ कैंट मंडल में भाजपा को नई ऊर्जा और गति मिलेगी। संगठन को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सुशांत कुमार पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हम सभी भारतवासी कृतसंकल्प हैं। मोदी जी के किए गए कार्यों के लिए देश की जनता सदैव आभारी रहेगी।
मन की बात कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी का निर्देश
मंडल अध्यक्ष ने आगे बताया कि कल रविवार, 28 दिसंबर 2025 को सुबह ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रसारित होगा। प्रदेश नेतृत्व के विशेष निर्देशानुसार सभी बूथ अध्यक्षों को अपने-अपने बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से रेडियो या टीवी के माध्यम से यह कार्यक्रम सुनना अनिवार्य है। कार्यक्रम समाप्ति के बाद फोटो SARAL ऐप तथा संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा करने पर ही पार्टी के प्रति कार्यकर्ता की सक्रियता को मान्यता मिलेगी। यह कार्यक्रम पार्टी की बूथ स्तर की सक्रियता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

