रामगढ़ : आर्या स्लिमिंग एंड थेरेपी का शुभ उद्घाटन रविवार को रामगढ़ कॉलेज के पास जीएस कॉम्प्लेक्स के निचले तल्ले में किया गया है। उद्घाटनकर्ता के तौर पर राकेश आर्यन मदर्स डे के अवसर पर अपनी माता सावित्री देवी के हाथों से अपने प्रतिष्ठान का उद्घाटन करवाया। राकेश आर्यन का मानना है की माता-पिता के आशीर्वाद से ही व्यक्ति का विकास होता है और आज मदर्स डे के अवसर पर मां के हाथों अपने प्रतिष्ठान का उद्घाटन कराना सौभाग्य की बात है
संस्थान के निदेशक सह आर्यन कंप्यूटर के मालिक राकेश आर्यन ने बताया कि आज समाज में मोटापा एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसके वजह से व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है। इसके साथ ही लोगों को यह भी नहीं पता होता कि उन्हें कैसा भोजन करना चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। लोग जब बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं तो बड़े-बड़े चिकित्सकों और अस्पतालों में जाकर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। उसके बाद भी उन्हें स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है। इस प्रतिष्ठान में बेहद आधुनिक तरीके से आधुनिक मशीनों के द्वारा न्यूनतम मूल्य पर इन समस्याओं का समाधान होगा। यहां पर आपका शारीरिक जांच के बाद उनकी थेरेपी की भी पूरी सुविधा यहां पर मौजूद है । इसके साथ यहां पर प्रतिदिन एक डाइटिशियन भी रहेंगी जो यहां आने वाले लोगों को यह बताएंगे कि उन्हें कैसा भोजन करना चाहिए। निरंतर थेरेपी और डाइटिशियन के सलाह पर भोजन करने के बाद लोगों के स्वास्थ्य में आमूलचूल परिवर्तन आ चुका है।
इसी को देखते हुए आर्यन कंप्यूटर के मालिक राकेश आर्यन और जावेद हबीब की संचालक शिवांगी प्रिया ने सिर्फ बड़े शहरों में दी जाने वाली सुविधा को भी रामगढ़ में लाने का विचार किया। इसके उद्घाटन के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।