पटना, 13 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने सोमवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की। इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें सामाजिक समावेश पर विशेष जोर दिया गया है। पार्टी ने अब तक 116 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि 91 सीटों की घोषणा बाकी है।
सामाजिक समावेश पर जोर
दूसरी सूची में 19 आरक्षित सीटें (18 अनुसूचित जाति – SC और 1 अनुसूचित जनजाति – ST) और 46 सामान्य सीटें शामिल हैं। उम्मीदवारों का चयन समाज के विभिन्न वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के लिए किया गया है:
– 18 SC उम्मीदवार।
– 14 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)।
– 11 मुस्लिम उम्मीदवार।
– दोनों सूचियों को मिलाकर अब तक 31 EBC, 21 OBC और 21 मुस्लिम उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने वादा किया था कि समाज की जितनी संख्या, उतनी भागीदारी। हम हर वर्ग से योग्य लोगों को चुन रहे हैं। जब 243 उम्मीदवारों की पूरी सूची आएगी, तो शायद ही कोई समाज बचे जिसका प्रतिनिधित्व न हो।”
अभयकांत झा को टिकट
सूची में भागलपुर से 74 वर्षीय वरिष्ठ वकील अभयकांत झा का नाम चर्चा में है। उन्होंने 1989 के भागलपुर दंगों में मुस्लिम पीड़ितों के पक्ष में केस लड़ा था। किशोर ने मंच पर उनका स्वागत करते हुए सामाजिक न्याय के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।
EBC को विशेष प्राथमिकता
किशोर ने बताया कि पार्टी ने 70 EBC उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। इन उम्मीदवारों को संसाधन और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर EBC उम्मीदवारों के पास संसाधन नहीं होंगे, तो पार्टी उनकी मदद करेगी। हमारा लक्ष्य बिहार को टॉप 10 राज्यों में शामिल करना है।”
चुनावी रणनीति और संदर्भ
– बिहार में 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा: 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
– जनसुराज ने अब तक 116 सीटों (25 आरक्षित) पर उम्मीदवार उतारे हैं। बाकी 91 सीटों में 31 पर EBC को प्राथमिकता दी जाएगी।
– एनडीए ने बीजेपी-जेडीयू को 101-101 सीटें बांटी हैं, जबकि महागठबंधन का सीट बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है।
पार्टी का विजन
जनसुराज ने अपनी सूची में पूर्व नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और विशेषज्ञों को शामिल किया है। किशोर ने दावा किया कि उनकी पार्टी बिहार में बदलाव की नई उम्मीद बन रही है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।