Mon. Dec 30th, 2024

बरकाकाना आरपीएफ कॉलोनी में गोली लगने से एक ही परिवार की 2 की मौत , 3 घायल

रामगढ़ । बरकाकाना ओपी क्षेत्र के अंतर्गत शाम 6:00 बजे आरपीएफ कॉलोनी निवासी रेलवेकर्मी अशोक राम के घर में घुसकर युवक ने गोली मारी जानकारी के अनुसार गोली मारने वाला युवक आरपीएफ का जवान है और हत्या उसी हथियार से किया गया है जो हथियार उस जवान को दिया गया था।

इस घटना में अशोक राम  की पत्नी  लीलावती देवी की मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उनमें से अशोक राम, संजय राम, सुमन देवी, मिना देवी को स्थानीय लोगों की मदद से शहर के निजी अस्पताल होप हॉस्पिटल में लाया गया।

अस्पताल में आने के बाद अशोक राम की मृत्यु हो गई और 3 लोगों को रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

अशोक राम के पुत्र बिट्टू ने बताया कि आरपीएफ जवान का नाम पवन है जो दूध लेने के लिए उनके घर आया था और दूध देने से मना करने के बाद आवेश में आकर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
    पता चला है कि पवन कुमार कमांडेड हिमांशु शुक्ला का बॉडीगार्ड  के रूप में कार्यरत है।

 हालांकि रामगढ़ पुलिस ने हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं किया है ।
स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का भी हो सकता है और यह जांच के बाद ही पता चलेगा। आगे उन्होंने कहा कि अपराधी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा अभी खोजबीन जारी है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!