Sat. Dec 21st, 2024

पत्रकार एसोसिएशन और ताल विशाल रंगारंग कार्यक्रम, कमेटी गठित

आज एआईएसएमजेडब्लू एसोसिएशन के द्वारा जमशेदपुर के ताल नामक संस्था के साथ पत्रकारहित में सहयोग निधि एकत्रित करने को लेकर एक विशाल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई.पिछले दिनों एसोसिएशन के डिमना रिसोर्ट स्थिति कार्यशाला में बिहार झारखंड प्रभारी ने एसोसिएशन का झारखंड में अलग से एक नया बैंक अकाउंट खोलकर ऐसोसिएशन के बायोमेट्रिक कार्डधारी को विषम परिस्थिति में 11000/- की सहयोग राशि देने को लेकर एक योजना बनाई थी.इस योजना के तहत जमशेदपुर की रंगारंग कार्यक्रम करवाने वाली संस्था ताल के साथ मिलकर मुंबई से बड़े फिल्मी सितारे को जमशेदपुर में लाने की बात कही गई थी. इस योजना को लेकर आज एसोसिएशन के जमशेदपुर स्थित कार्यालय में ग्लोब टीवी के झारखंड संपादक अरूप मजूमदार और प्रदेश सलाहकार संजीव दत्ता के साथ प्रीतम सिंह भाटिया ने बैठक की.बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ताल के साथ मिलकर बिहार,झारखंड,बंगाल और उड़ीसा में अलग-अलग जिलों से ऑडिशन के फाइनल हुए प्रतिभागियों को जमशेदपुर में किसी बड़े ऑडिटोरियम में मंच प्रदान किया जाएगा.इस मंच पर मशहूर फिल्मी सितारे भी जज के रूप में ना सिर्फ शिरकत करेंगे बल्कि अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन करेंगे.बताते चलें कि ताल एक ऐसी संस्था है जो छोटे छोटे बच्चों को डांसिंग और सिंगिंग का मंच उपरोक्त चार राज्यों के विभिन्न जिलों में प्रदान करती है और उस मंच से उभरते हुए कलाकार को चुनकर फाइनल प्रोग्राम में सुनहरा अवसर दिया जाता है.ताल की 4 सालों की इस उपलब्धि को देखते हुए ही एसोसिएशन द्वारा सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम को मंच प्रदान करने की सहमति बनी है.सबसे बड़ी और अनोखी बात तो यह है कि ताल नामक संस्था को संचालित करने वाले हमारे एसोसिएशन के जमशेदपुर शहरी जिला महासचिव अरूप मजूमदार ही हैं.बायोमैट्रिक आईडी का अनोखा आईडिया भी  अरूप मजूमदार द्वारा ही दिया गया था अरूप मजूमदार एसोसिएशन के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं जिन्होंने न सिर्फ बायोमेट्रिक आईडी बनवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है बल्कि ग्लोब टीवी के कार्यालय का एक कमरा भी एसोसिएशन को कार्यालय के रूप में समर्पित कर दिया है.

      ताल और एसोसिएशन के इस कार्यक्रम में 31 सदस्य टीम तैयार की गई है जिसमें मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार बोर्ड से जेबी तुबिद,परमजीत कौर,अरुण उरांव,मृत्युंजय कुमार,कन्हैया उपाध्याय,बी.एन सिन्हा,प्रीतम सिंह भाटिया,अमित कुमार सिन्हा,गौतम लेनिन,संजीव दत्ता,अमित मिश्रा,धक्षर्मेंद्र मिश्रा और अजय सिंह राठौर को संरक्षक बनाया गया है.वहीं मोहम्मद सईद,भैरव महाराज,शशिभूषण,दिनेश कुमार सिंह,राजेश जैसूका,शंकर गुप्ता,राकेश मिश्र,कमलेश सिंह और राहुल कुमार को सलाहकार बनाया गया है.इसके साथ ही अरूप मजूमदार कार्यक्रम आयोजक सह समिति का अध्यक्ष,रामप्रवेश सिंह,मृत्युंजय पांडेय,मनोज लाल और विजय तिवारी को उपाध्यक्ष, मनोज सिंह,सुनील पांडेय,मशीर उद्दिन खान मुन्ना,प्रशांत सिहं को कार्यक्रम समन्वय समिति का सचिव,सुधीर कुमार और रितेश कश्यप को तकनीकी सलाहकार बनाया गया है इस समन्वय समिति की बैठक जल्द ही राज्य के विभिन्न जिलों और रांची में भी होगी,जिसकी सूचना सभी को दे दी जाएगी.

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!