Tue. Jan 20th, 2026

नारी शक्ति को सम्मान और अधिकार देने के लिए ऐतिहासिक बिल है नारी शक्ति वंदन अधिनियम : डा.यदुनाथ पांडेय पूर्व सांसद, हजारीबाग

 

AVvXsEhmbqFZNtTeCyg x6mpkguMyYIQ4wF0DHls8 5wGCEGh ww0ScpwdKczLV SaC8gtgbrnW70Rkt6zMdJCOdywwrf9dPu5nF3uYh60LN8fdbjCH | Rashtra Samarpan News

भाजपा झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद
डा.यदुनाथ पांडेय आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से लोकसभा के
कार्यालय में मिलकर संगठन और सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश की
नारी शक्ति को सम्मान और अधिकार देने के लिए ऐतिहासिक बिल है नारी शक्ति वंदन
अधिनियम ।
 इस
अधिनियम की जितनी भी प्रशंसा की जाय वो कम होगा क्योंकि समाज में महिलाओं के लिए
एक तिहाई सीटें आरक्षित करने की व्यवस्था करने वाला
128 वां
संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में लगभग सर्वसम्मति से पारित हो चुका है ।
 इस अपार समर्थन से यह प्रतीत
होता है कि अब आगे किसी अड़चन की संभावना नहीं है।
पीएम मोदी की कैबिनेट ने महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में सीटें
आरक्षित करने की बर्षो से जारी मांग पर पहल करते हुए लोकसभा में मोहर लगा दी गई है।
डा. पांडेय ने कहा कि इस ऐतिहासिक बिल को राज्यसभा
के साथ साथ राज्य के विधानसभाओं में सर्वसम्मति से पारित कर भारतीय संसदीय इतिहास
के स्वर्णिम इतिहास बनाने में हर दल का योगदान अपेक्षित है।
समाज में महिलाओं को आरक्षण मिलने से निश्चित तौर पर बहुत बड़ा बदलाव देखने को
मिलेगा।
इस प्रकार मातृशक्ति को
नेतृत्व शक्ति प्रदान करने वाले और महिला आकांक्षाओं को नारी सशक्तिकरण के प्रमुख
कारक पीएम मोदी सरकार की दूरदर्शी नेतृत्व है यही कारण है कि मोदी सरकार की इस
ऐतिहासिक बिल का समर्थन विपक्ष भी कर रहा है।
 साथ ही इस बिल की विशेषता है
कि हर दल के शीर्ष नेतृत्व और सांसद व विधायक इसके महत्व को दिल से स्वीकार करता
है।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!