Tue. Jan 20th, 2026

रामगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात: लापता युवक के टुकड़े-टुकड़े कंकाल मिले, हत्यारा पकड़ा गया

Screenshot 2025 12 12 15 56 29 69 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 | Rashtra Samarpan News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रामगढ़, 10 दिसंबर: लगभग साढ़े तीन महीने से गायब चल रहे युवक सोनू राम का बुरी तरह क्षत-विक्षत अवशेष सोमवार शाम श्रीकृष्णा मोहल्ला के धांधार पोखर के निकट घने जंगल से बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी रंजीत सिंह उर्फ नाना को धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुरानी दुश्मनी के चलते 17 सितंबर की रात ही आरोपी ने सोनू की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को कई हिस्सों में काटकर पास के जंगल में फेंक दिया गया था। परिजनों ने उसी दिन रामगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन इतने दिनों तक कोई सुराग नहीं मिल सका था।

अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही पूरा इलाका उबाल पर आ गया। सैकड़ों लोग सुभाष चौक पर जुटे और मुख्य सड़क को घंटों बंद कर दिया। नारे लगाते हुए भीड़ ने हत्यारे को तुरंत फांसी देने, परिवार को उचित मुआवजा देने और त्वरित न्याय की मांग की।

मौके पर एसडीओ अनुराग तिवारी, डीएसपी और थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर और ठोस कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया गया।

कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। इलाके में भारी तनाव को देखते हुए चौक-चौराहों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इस जघन्य अपराध से स्तब्ध हैं और दोषी को सबसे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जल्द ही मामले की हर परत खोली जाएगी।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!