Tue. Jan 27th, 2026

रामगढ़ में होमगार्ड नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग, उपायुक्त ने दिया आश्वासन

IMG 20260105 WA0005 | Rashtra Samarpan News

रामगढ़, 05 जनवरी 2026: सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में होमगार्ड नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज समाहरणालय में उपायुक्त श्री फैज़ अक अहमद मुमताज से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जिले में होमगार्ड की नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि झारखंड सरकार द्वारा होमगार्ड नियुक्ति संबंधी विभागीय आदेश पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन रामगढ़ जिले में अब तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इससे जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हजारों योग्य, प्रशिक्षित एवं बेरोजगार युवा लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनमें निराशा का माहौल है।

इस मौके पर राजीव जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ एक युवा बहुल जिला है, जहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां होमगार्ड के माध्यम से देश और समाज की सेवा करने को उत्सुक हैं। उन्होंने उपायुक्त से अनावश्यक देरी को खत्म कर शीघ्र विज्ञापन जारी करने का आग्रह किया। इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी। होमगार्ड नियुक्ति से प्रशासन को आपात स्थितियों में प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध होगा।

उपायुक्त फैज़ अक अहमद मुमताज ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि होमगार्ड नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा इसमें तेजी लाई जाएगी।

मुलाकात में छात्र नेता गौतम कुमार महतो, होमगार्ड अभ्यर्थी संघ के सामीर अय्यूबी, नितीश कुमार महतो, सन्नी देओल महतो, बीरेंद्र करमाली, पिंटू करमाली, सिकेंद्र कुमार, ट्विंकल कुमार सहित बड़ी संख्या में होमगार्ड अभ्यर्थी मौजूद थे, जिन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग का समर्थन किया।

Related Post

error: Content is protected !!