Sun. Nov 23rd, 2025

रामगढ़ के गौतम महतो ने रचा इतिहास: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय यूनिटी मार्च में झारखंड से चयन

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रामगढ़, 23 नवंबर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर चल रहे भव्य ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ में झारखंड को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व मिला है। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित सेरेंगडाग गांव के युवा गौतम कुमार महतो को दिल्ली से गुजरात तक होने वाली इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में शोध कर रहे तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से लंबे समय से जुड़े गौतम 22 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के विभिन्न चरणों में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के MY Bharat प्लेटफॉर्म के तहत आयोजित इस मार्च को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने झंडी दिखाकर रवाना किया था।

गौतम महतो ने उत्साह के साथ कहा, “सरदार पटेल ने टूटे हुए भारत को जोड़ा था। आज उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए अपने छोटे से गांव का नाम देश के नक्शे पर चमकाने का मौका मिला है। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।”

दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के रास्ते स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाने वाली इस यात्रा में देशभर से चुने गए चुनिंदा युवा ही शामिल हो रहे हैं। रामगढ़ से गौतम का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। स्थानीय युवाओं में उनके इस उपलब्धि से नई प्रेरणा जागी है।

ग्रामीण परिवेश से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाले गौतम ने साबित कर दिया कि लगन और संकल्प के आगे कोई बाधा नहीं टिकती।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!