रामगढ़, 04 जनवरी: रामगढ़ कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप स्थित जी-मार्ट परिसर में पिछले पांच दिनों से लावारिस हालत में खड़ी एक स्कूटी को पुलिस ने शनिवार शाम थाने में सुरक्षित रखवा लिया है। स्कूटी का नंबर यूपी 50 एडी 4098 है।
जी-मार्ट संचालक के अनुसार, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 30 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे एक महिला रामगढ़ कॉलेज की दिशा से स्कूटी लेकर आती दिख रही है। महिला ने स्कूटी जी-मार्ट के सामने पार्क की, दुकान से कुछ सामान खरीदा और इसके बाद स्कूटी वहीं छोड़कर पैदल चली गई।
लगभग पांच दिन बीत जाने के बाद भी न तो वह महिला और न ही कोई अन्य व्यक्ति स्कूटी लेने पहुंचा। इस पर जी-मार्ट संचालक ने शनिवार शाम रामगढ़ थाने में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी को थाने में सुरक्षित रखवाया।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज तथा वाहन के कागजात के आधार पर स्कूटी की मालिक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि यदि स्कूटी की मालिक शीघ्र नहीं मिलीं तो अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जाएगी।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे सामान्य भूल मान रहे हैं तो कुछ इसे किसी अप्रिय घटना से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को स्कूटी या उसकी मालिक के बारे में कोई जानकारी हो तो थाने में सूचित करें।

