Fri. Jan 30th, 2026

पटना मेट्रो में नई तेजी: मीठापुर तक विस्तार इसी साल, पुणे से अतिरिक्त ट्रेन रैक किराए पर लाने की तैयारी

Pune metro | Rashtra Samarpan News

पटना, 30 जनवरी: पटना मेट्रो रेल परियोजना में तेजी आ रही है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मीठापुर स्टेशन तक परिचालन शुरू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है, जिससे मीठापुर से न्यू आईएसबीटी तक यात्रियों को मेट्रो से सीधा कनेक्शन मिल सकेगा।

हालिया अपडेट्स के मुताबिक, खेमनीचक होते हुए मीठापुर तक का विस्तार 2026 में ही पूरा होने की संभावना है। कुछ रिपोर्ट्स में अगस्त 2026 तक मीठापुर स्टेशन पर मेट्रो सेवा शुरू करने की बात कही गई है। मीठापुर तक पहुंचते ही मेट्रो का कुल परिचालन क्षेत्रफल 9.322 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा। फिलहाल ब्लू लाइन पर न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक 2.9 किमी हिस्सा अक्टूबर 2025 से चल रहा है, जबकि मलाही पकड़ी तक का विस्तार फरवरी 2026 में अपेक्षित है।

मीठापुर-आईएसबीटी के बीच सफर रेड लाइन दानापुर से खेमनीचक और ब्लू लाइन पटना जंक्शन से आईएसबीटी के इंटरचेंज के जरिए पटना जंक्शन पर होगा। मीठापुर से आईएसबीटी तक पूरा रूट 2026 के अंत या 2027 तक पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है, लेकिन मीठापुर तक का महत्वपूर्ण हिस्सा इसी साल के अंत तक शुरू हो सकता है।

बढ़ती यात्रियों की मांग को देखते हुए पीएमआरसी पुणे मेट्रो से एक अतिरिक्त ट्रेन रैक किराए पर लाने की तैयारी में जुट गया है। पहले भी पुणे से किराए पर ट्रेन ली गई थीं, और अब मीठापुर विस्तार के लिए तीन कोच वाली एक और ट्रेन का रैक लाने की कवायद तेज है। इससे मेट्रो का परिचालन और सुचारू होगा तथा यात्रियों को बेहतर आवागमन मिलेगा।

ये कदम पटना की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएंगे। ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और शहर में तेज, सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल सफर संभव होगा।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!