Wed. Jan 22nd, 2025

मोदी से झारखंड को “क्या मिला” | प्रचार के अनूठे तरीके अपना रही है भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर के दौरे के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। झारखंड भाजपा राज्य सरकार की खामियों को गिनाने के साथ ही झारखंड में मोदी की योजनाओं के बखान में जुटी है। 

एक ओर जब देश में भाजपा कार्यकर्ता मोदी जी के जन्मदिन पर तरह तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा झारखंड मोदी को झारखंडी जोहार करते हुए प्रदेश में सामाजिक कल्याण, आदिवासी कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवावर्ग के लिए योजनाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर के कामों की लिस्ट पर्ची में छपवा कर बंटवा रही है।

पर्ची बांटने का यह पुराना तरीका लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार आईटी और मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स भाजपा के लिए प्रभावशाली कैंपेन बनाने में जुटे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके।बताया गया है कि पूरे राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख चौक चौराहों में वोटरों के बीच एक ही समय में लोगों के द्वारा खड़े होकर पर्ची बांटा जा रहा है।
निश्चित रूप से यह अभियान एक बड़े वोटर समूह को साधने की कोशिश है। पार्टी केंद्र सरकार की योजनाओं को हाईलाइट करते हुए मतदाताओं में भाजपा के प्रति एक सकारात्मक वातावरण के निर्माण में जुटी है।

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी “मिला क्या” शीर्षक के साथ भी पर्ची और पोस्टरों के माध्यम से लोगों से यह सवाल पूछा गया था। भाजपा लगातार अखबारों में विज्ञापन और अपने मंचों से पिछले 5 सालों में सोरेन सरकार से मिला क्या के सवाल को उठा रही है।
आज के इस कैंपेन को केंद्र सरकार या मोदी सरकार से झारखंड को क्या मिला के जवाब के रूप में देखा जा सकता है।

झारखंड में किसी भी समय चुनाव का ऐलान हो सकता है, इसके पूर्व भाजपा अधिक से अधिक वोटरों को भाजपा की केंद्र की सरकार के कार्यों को दिखाकर यह संदेश देना चाहती है कि डबल इंजन की सरकार होने से झारखंड को और अधिक कल्याणकारी योजनाएं मिलेगी।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!