Tue. Jan 20th, 2026

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: पुणे से नागपुर तक बीजेपी का जलवा, महायुति ने 25 में से अधिकांश पर कब्जा; ठाकरे परिवार को बड़ा झटका

6948a4dbdd079 maha election 225430393 16x9 1 | Rashtra Samarpan News

मुंबई, 17 जनवरी 2026: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मतगणना के अंतिम परिणामों में महायुति ने 25 से अधिक नगर निगमों पर नियंत्रण हासिल किया, जबकि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की एकजुटता बेनतीजा रही।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका में लगभग तीन दशक पुराना ठाकरे परिवार का दबदबा टूट गया। महायुति ने 227 वार्डों में बहुमत (114+) पार किया, जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी। पुणे में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की, जहां पवार परिवार के एकजुट होने के बावजूद कमल खिला। नागपुर में बीजेपी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की, जबकि नासिक, ठाणे, नवी मुंबई और पिंपरी-चिंचवड़ जैसे बड़े शहरों में भी महायुति का दबदबा कायम रहा।

कुल 2,869 सीटों में से बीजेपी ने 1,400 से अधिक सीटें जीतीं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे “इतिहास रचने वाली जीत” करार दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और सुशासन पर जनता के विश्वास की जीत बताया।

ये नतीजे विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी की लगातार सफलता को दर्शाते हैं। जनता ने कामकाज, विकास और मोदी के विजन को प्राथमिकता दी, जिससे उद्धव-राज ठाकरे को साइडलाइन कर दिया गया।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!