Tue. Jan 20th, 2026

जिलाधिवक्ता संघ में अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क हड्डी रोग एवं फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर आयोजित

IMG 20260103 WA0020 | Rashtra Samarpan News

रामगढ़, 03 जनवरी 2026 : जिलाधिवक्ता संघ रामगढ़ के तत्वावधान में आज एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव जैन तथा फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. विक्की कुमार ने संघ के सैकड़ों अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया।

शिविर में मुख्य रूप से हड्डी रोग संबंधी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। डॉ. अनुभव जैन ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हड्डी संबंधी किसी भी समस्या के शुरुआती लक्षण दिखते ही तुरंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि प्रारंभिक चरण में इन बीमारियों का इलाज आसान और प्रभावी होता है। देरी से गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं।

इस दौरान डॉ. विक्की कुमार ने फिजियोथेरेपी के महत्व को समझाते हुए संघ के कर्मचारी नंदू यादव पर लाइव प्रदर्शन किया, जिसमें फिजियोथेरेपी तकनीकों से दर्द निवारण और मांसपेशियों की मजबूती के तरीके दिखाए गए।

शिविर का शुभारंभ संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं महासचिव सीताराम ने संयुक्त रूप से डॉ. अनुभव जैन और डॉ. विक्की कुमार का बुके भेंट कर स्वागत करते हुए किया।

इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो, कोषाध्यक्ष हरख नाथ महतो, संयुक्त सचिव शंभूनाथ प्रसाद तथा अधिवक्ता राम जी, विधान चंद्र सिंह, भैरव ठाकुर, भोला ठाकुर, नौशाद अहमद, झलक देव महतो, राजेंद्र महतो, शंकर बांका, राजेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, अनुज गुप्ता, मोहम्मद शिवली, पंकज जानवर, बसंत सिन्हा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।

संघ नेतृत्व ने इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए दोनों चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की योजना बनाने की बात कही।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!