Tue. Jan 20th, 2026

शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव : देखें नया टाइम टेबल..

RAMGARH SCHOOL NEW TIMING
RAMGARH SCHOOL NEW TIMING

रामगढ़: झारखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर (Cold Wave) को देखते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग (IMD) रांची के अलर्ट के बाद रामगढ़ के उपायुक्त (DC) फैज अक अहमद मुमताज ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।

नए आदेश के मुताबिक, 9 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक जिले के सभी स्कूल (KG से 12वीं तक) सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक ही संचालित होंगे। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

शिक्षकों के लिए नियम यथावत: हालांकि, यह राहत केवल छात्र-छात्राओं के लिए है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को अपने पुराने निर्धारित समय पर ही विद्यालय पहुंचना होगा और स्कूल के अन्य गैर-शैक्षणिक कार्य निपटाने होंगे।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!