साल 2012 बैच अरुणाचल, गोवा, मिजोरम यूनियन टेरिटरी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे कन्नन गोपीनाथन ने बड़े ही बेबाकी से दिया राष्ट्र समर्पण के सुलगते सवाल का जवाब ।
21 अगस्त 2019 में सरकार के 370 के कानून को कश्मीर से हटाने पर नाराजगी व्यक्त की और अपने पद से इस्तीफा दे । कन्नन गोपीनाथ सरकार के विरोध में अपने बेबाक बातों के लिए जाने जा रहे हैं और हाल ही में किए गए कई सेमिनार में उन्होंने सरकार के कई निर्णयों का विरोध करते दिखे । इसी क्रम में कन्नन गोपीनाथ रामगढ़ भी पहुंचे राष्ट्र समर्पण की टीम उनसे मिलकर उनकी बातों को जनता के सामने लाने का प्रयास करेगी।

