Tue. Jan 20th, 2026

#BreakingNewsRamgarh : चुटूपालू घाटी में पेड़ से लटका मिला एक महिला का शव

dead body on tree | Rashtra Samarpan News

रामगढ़ | रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टुपालु घाटी के गड़के मोड़ के समीप शनिवार की सुबह  पेड़ पर एक महिला का शव लटके मिलने की सूचना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी। पुलिस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष है। पुलिस पदाधिकारी व ग्रामीणों ने महिला की हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को घाटी में पेड़ पर लटकाने की आशंका जताई। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का ही लग रहा है. घटना की सुचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. कुछ लोगों द्वारा पुलिस को खबर देने के बाद पेट्रोलिंग में जा रही पुलिस को भेजा गया जिसे उस पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

इस घटना को सबसे पहले एक महिला ने देखा जो गाय चराने के लिए जा रही थी. शव को पेड़ पर लटकता देख उसने आसपास के लोगों को खबर दी।  इस बारे में रामगढ थाना प्रभारी विद्याशंकर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया की सुबह में ही पुलिस को सुचना मिल गयी थी।  उसके बाद पेट्रोलिंग की टीम को खबर भेजा गया। पेट्रोलिंग की टीम ने शव को पेड़ से उतार कर रामगढ़ के सदर अस्पताल भेज दिया गया है ताकि पोस्टमार्टम किया जा सके और उसकी मौत का असली कारण पता लगाया जा सके।

आसपास के लोगों ने बताया की महिला के हांथों में चोट के निशान भी देखे गए हैं उस लिहाज से मामला हत्या का भी हो सकता है।  खैर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही कुछ कहा सकता है। 

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!