Mon. Dec 22nd, 2025

बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या पर विहिप की कड़ी निंदा, देशव्यापी आंदोलन की घोषणा

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

मुंबई, 22 दिसंबर 2025: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की भीड़ द्वारा की गई बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है। मुंबई में आयोजित पत्रकार वार्ता में आलोक कुमार ने इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती व्यवस्थित हिंसा का हिस्सा बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाए।

18 दिसंबर की रात मैमनसिंह के भालुका क्षेत्र में 25-27 वर्षीय दीपु चंद्र दास, जो एक गारमेंट फैक्ट्री में मजदूर थे, पर कथित ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला। शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी गई। निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने आरोपों को झूठा बताया और कहा कि पुलिस संरक्षण में होने के बावजूद दीपु को छोड़ दिया गया। जांच में ईशनिंदा के कोई ठोस सबूत नहीं मिले। बांग्लादेश सरकार ने घटना की निंदा की और अब तक 10-12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह घटना छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद भड़की हिंसा के बीच हुई, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय विशेष रूप से निशाना बने। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले 2025 में बढ़े हैं, और मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफलता के आरोप लग रहे हैं।

आलोक कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में कानून का शासन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने मुहम्मद यूनुस के नोबेल शांति पुरस्कार को वापस लेने की मांग की और शरीफ उस्मान हादी को राजकीय सम्मान देने की निंदा की। विहिप ने भारत सरकार से कूटनीतिक हस्तक्षेप की अपील की और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में देश के हर प्रांत व जिले में आंदोलन चलाने की घोषणा की।

आलोक कुमार ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में शीघ्र लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता बहाल होगी। यह घटना न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरे विश्व के लिए मानवाधिकारों की रक्षा का गंभीर मुद्दा है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!