रांची: 15 जनवरी: झारखंड भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने रांची के धुर्वा इलाके से अगवा हुए दो मासूम बच्चों अंश और अंशिका की सुरक्षित रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों की 13 दिनों की लंबी तलाश के बाद बजरंग दल के युवाओं की सतर्कता और साहस की खूब सराहना हुई।
दो जनवरी 2026 को रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए 5 वर्षीय अंश कुमार और 4 वर्षीय अंशिका कुमारी की तलाश में पुलिस ने 12-13 दिनों तक व्यापक जांच की। अंततः रामगढ़ जिले के चितरपुर क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ता सचिन प्रजापति, डबलू साहू, सन्नी और उनके साथियों ने बच्चों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में निर्णायक भूमिका निभाई। इन युवाओं ने बच्चों को पहचाना, तुरंत सूचना दी और पुलिस के साथ मिलकर उन्हें सुरक्षित बरामद कराया।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पहले ही इन बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि पुलिस ने तो प्रयास किए, लेकिन बच्चों की बरामदगी में इन युवाओं का साहस असली कारक रहा। उन्होंने पुलिस से इनका औपचारिक सम्मान करने की मांग भी की थी।
अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने इन कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनकी निस्वार्थ सेवा और समाजसेवा की भावना को सलाम किया। साहू ने कहा कि ऐसे युवा ही समाज के असली रक्षक हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दिन-रात समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने बजरंग दल के इन सदस्यों की हिम्मत और सजगता को नमन करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे समाजसेवी तत्वों के साथ खड़ी रहेगी और उनकी सराहना करेगी।
यह सम्मान समारोह झारखंड में सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और पुलिस के बीच सहयोग का एक सकारात्मक उदाहरण बनकर उभरा है। बच्चों की मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सुरक्षित वापसी ने पूरे राज्य में खुशियां बांटीं, जबकि बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक सम्मान मिलने से उनकी भूमिका को और मजबूती मिली है।
यह घटना न केवल बच्चों की सुरक्षा का प्रतीक है, बल्कि समाज में सजगता और संगठित प्रयासों की ताकत को भी रेखांकित करती है।

