Sun. Jan 25th, 2026

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित हुए बिहार पुलिस के जांबाज़, कुंदन कृष्णन को मिला गैलंट्री अवॉर्ड 

ADG 1766496371650 1766496397341 | Rashtra Samarpan News

पटना, 25 जनवरी 2026: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा घोषित पुलिस पदकों की सूची में बिहार पुलिस के जांबाज़ों और उत्कृष्ट अफसरों को गौरवान्वित किया गया है। विशेष रूप से बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और स्पेशल टास्क फोर्स के निदेशक जनरल कुंदन कृष्णन को गैलेंट्री मेडल से नवाजा गया है। वे इस सम्मान प्राप्त करने वाले सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं।

मंत्रालय की आधिकारिक सूची के अनुसार, बिहार पुलिस के कुल 22 पुलिसकर्मियों को विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा। इसमें 2 पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पुलिस पदक 17 पुलिसकर्मी विशिष्ट सेवा पदक तथा गैलेंट्री श्रेणी में कुंदन कृष्णन सहित अन्य जांबाज़ों को शौर्य के लिए गैलेंट्री अवार्ड दिया गया।

कुंदन कृष्णन, जो 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, ने हाल ही में डीजी रैंक प्राप्त की है। उन्होंने विभिन्न चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में असाधारण साहस और नेतृत्व का परिचय दिया है, जिसके लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित गैलेंट्री मेडल प्रदान किया गया है। उनकी कार्रवाई के समय वे सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस रैंक पर थे, लेकिन अब वे बिहार पुलिस में उच्च पद पर तैनात हैं।

बिहार पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इन सम्मानों पर खुशी जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार राज्य के पुलिस बल की बहादुरी, समर्पण और उत्कृष्ट सेवा का प्रमाण है। ये सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों को सराहते हैं, बल्कि पूरे बिहार पुलिस परिवार के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। ये पुरस्कार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

Related Post

error: Content is protected !!