रामगढ़, 23 जनवरी: सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर उनकी 129वीं जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में रेलवे डीटीएम बरकाकाना राजहंस सिंह, एम.ई.एस. के रोहित साठे तथा एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, रांची के प्रभारी राजकिशोर महतो शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथि राजीव जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रभक्ति, साहस और त्याग के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि “आजादी हमें दान में नहीं, बल्कि अनगिनत बलिदानों से मिली है।” नेताजी के प्रसिद्ध कथन “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का उल्लेख करते हुए उन्होंने युवाओं से राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथियों ने भी नेताजी के जीवन, संघर्ष और आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय एवं आर्मी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संकल्प और नेताजी को शत-शत नमन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में रामगढ़ कैंट मंडल सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार, पुटुस, भास्कर दत्ता, गौरांग राय, प्रदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह ‘जग्गी’, बन्नी गांधी, संतोष चावला, चेंबर अध्यक्ष मंजी सहानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संकल्प, देशप्रेम की भावना और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को शत-शत नमन के साथ भावपूर्ण वातावरण में किया गया।

