रांची, 23 जनवरी: होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित रांची रेल मंडल की सांसदों की बैठक में सांसद मनीष जायसवाल के प्रतिनिधि के रूप में राजीव जायसवाल ने भाग लिया और रांची मंडल अंतर्गत यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से उठाया। बैठक में बताया गया कि रांची मंडल में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन स्टेशनों और ट्रेनों में मूलभूत सुविधाओं का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, छात्रों और श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजीव जायसवाल द्वारा प्रमुख मांगों में रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को बरकाकाना-हजारीबाग मार्ग से सप्ताह में दो दिन चलाने, रांची से सांकी तक डबल लाइन विस्तार, रांची-गोड्डा एवं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को वैकल्पिक मार्ग से चलाने, रांची-सांकी पैसेंजर को हजारीबाग तक विस्तारित करने, बानो और गोला रोड स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव तथा रामगढ़ स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग शामिल रही।
इसके अलावा गोला व माईल साइडिंग में अवैध कार्यों और प्रदूषण पर रोक, गोला रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू करने तथा छोटे व ग्रामीण स्टेशनों के समग्र विकास पर भी जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित सांसदों और रेलवे अधिकारियों ने सभी मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

