Tue. Jan 20th, 2026

मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव से तलाक का ऐलान किया

Aparna Yadav | Rashtra Samarpan News

लखनऊ, 20 जनवरी 2026: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी एवं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से जल्द तलाक लेने का ऐलान कर दिया है। प्रतीक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (@iamprateekyadav) पर सोमवार को एक भावुक एवं तीखी पोस्ट शेयर की, जिसमें अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए गए।

पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा को “स्वार्थी महिला” करार दिया और लिखा: “मैं इस स्वार्थी औरत से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूं। उसने मेरे परिवार के रिश्तों को बर्बाद कर दिया। वह बस मशहूर और प्रभावशाली बनना चाहती है। अभी मेरी मानसिक स्थिति (मेंटल हेल्थ) बहुत खराब है, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उनसे हुई।”  

एक अन्य पोस्ट में अपर्णा की तस्वीर शेयर कर कैप्शन दिया गया- “A Family Destroyer”। प्रतीक ने आगे आरोप लगाया कि अपर्णा ने मां, पिता और भाई से रिश्ते तोड़े और परिवार में दूरियां पैदा कीं। उन्होंने बच्चे की कसम खाकर कहा कि अपर्णा अब तक की सबसे झूठा और खुदगर्ज इंसान हैं।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे यादव परिवार में सियासी-पारिवारिक विवाद की नई लहर उठ गई। प्रतीक और अपर्णा की शादी 2011 में सगाई के बाद 2012 में हुई थी, जो काफी चर्चित रही थी। दोनों की एक बेटी है। अपर्णा पहले सपा से जुड़ी थीं, लेकिन 2022 में भाजपा में शामिल हो गईं।

अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि प्रतीक यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा, “प्रतीक ऐसा कुछ नहीं लिख सकते। यह पोस्ट हैकर ने डाली है। हमने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है।”

अपर्णा यादव या उनके करीबियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रतीक ने बाद में और पोस्ट्स डालकर स्थिति स्पष्ट की, जिससे हैकिंग का दावा कमजोर पड़ता दिख रहा है।

यह घटना यादव परिवार की आंतरिक कलह को फिर उजागर करती है, खासकर अपर्णा के सपा छोड़ भाजपा में जाने के बाद। अभी तक तलाक की कोई अदालती कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामला तेजी से सुर्खियों में बना हुआ है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!