Tue. Jan 20th, 2026

रामगढ़ में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोरों पर, 80% लक्ष्य हासिल

20260119 154257 | Rashtra Samarpan News

रामगढ़, 19 जनवरी 2026: रामगढ़ जिले के शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के रामगढ़ बिजली विभाग के अनुसार, पूरे शहर में अब तक लगभग 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं के घरों में आधुनिक स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिए गए हैं। यह कार्य केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत में पारदर्शिता लाना, बिलिंग प्रणाली को सटीक बनाना और एटीएंडसी घाटे को कम करना है।

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को रियल-टाइम बिजली उपयोग की जानकारी देते हैं, जिससे वे अपनी खपत पर बेहतर नियंत्रण रख सकें। ये मीटर मोबाइल ऐप या पोर्टल के माध्यम से मॉनिटर किए जा सकते हैं और प्रीपेड सिस्टम से अनावश्यक बिलों की समस्या दूर होती है। इससे बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा तथा विभाग को सटीक डेटा प्राप्त होगा।

रामगढ़ बिजली विभाग ने शेष 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने क्षेत्रीय बिजली कार्यालय से संपर्क करें और स्मार्ट मीटर लगवाएं। विभाग के अधिकारी ने बताया कि मीटर स्थापना पूरी तरह निःशुल्क है तथा किसी भी प्रकार की अनुचित मांग की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि स्मार्ट मीटर से बिजली आपूर्ति अधिक विश्वसनीय बनेगी और वे अपनी खपत को आसानी से ट्रैक कर बिजली बचत कर सकेंगे। शेष कार्य जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!