रामगढ़: 17 जनवरी: हिन्दू टाइगर फोर्स के सुप्रीमो दीपक सिसोदिया को सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुहम्मद अली नामक व्यक्ति ने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दीपक सिसोदिया को उनके घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी।
इस संबंध में दीपक सिसोदिया ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार उनकी हत्या करनी चाहती है।
सिसोदिया ने विज्ञप्ति में दावा किया कि पूर्व में भी उनको कई बार हत्या की धमकी मिल चुकी है, उनकी रेकी की गई है और हमले भी हुए हैं, लेकिन पुलिस ने किसी भी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और न ही उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान की गई। इससे उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार की मंशा साफ नजर आती है।
उन्होंने आगे कहा, “झारखंड समेत पूरे देश की जनता यह देख रही है कि जब सरकार में मंत्री इरफान अंसारी को एक युवक ने धमकी दी तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। लेकिन जब हम जैसे हिंदूवादी नेताओं के साथ ऐसी घटनाएं होती हैं तो सरकार मौन रहती है और कोई कार्रवाई नहीं करती।”
सिसोदिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो इसकी पूरी जिम्मेदारी झारखंड सरकार और जिला प्रशासन की होगी।
हिन्दू टाइगर फोर्स रामगढ़ जिले में सक्रिय संगठन है, जो समय-समय पर धर्म परिवर्तन रोकने, प्रदूषण के खिलाफ और अन्य सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाता रहा है। यह घटना संगठन और स्थानीय प्रशासन के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

