संवाददाता: संतोष कुमार सिंह
रामगढ़, 24 दिसंबर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला इकाई ने जिला कार्यालय में एक विशेष कार्यशाला एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम गीत से हुआ।
जिला एवं मंडल स्तर पर अटल जी की प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यशाला में वीर बाल दिवस एवं प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ पर भी चर्चा की गई।
मुख्य वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व की सराहना की। जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने उनके विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा 25 से 31 दिसंबर तक जिले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। वरिष्ठ नेता रणजीत कुमार सिन्हा ने उन्हें जनप्रिय वक्ता एवं कुशल रणनीतिकार बताया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार (कूंटू बाबू) ने कहा कि “झारखंड अटल जी का सदैव ऋणी रहेगा, क्योंकि उन्होंने राज्य को अलग प्रदेश का दर्जा दिलाया।”
चंद्रशेखर चौधरी ने अटल जी की प्रसिद्ध पंक्तियां “टूट सकते हैं पर झुक नहीं सकते, कदम मिलाकर चलना होगा” प्रस्तुत कीं। डॉ. संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होना सौभाग्य है और पद से बड़ा कार्यकर्ता होता है।
कार्यक्रम के अंत में दीपोत्सव कर अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यशाला में अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री विनोद कुमार, वरिष्ठ नेता उमेश प्रसाद, राजेन्द्र कुशवाहा, बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, दिनेश प्रसाद, महेन्द्र प्रजापति, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री दिलीप सिंह, संजीव कुमार बबला, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर, जिला कार्यालय मंत्री विनोद प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, आईटी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, भीम सेन चौहान, धीरज कुमार साहू, जिला मोर्चा अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव, शीतल सिंह, सन्नी कुशवाहा, वारिश खान, मंडल अध्यक्ष संजय कुमार साह, सुशांत पांडे, नुतन महतो, रूपा देवी, जितेन्द्र साहू, संतोष कुमार कुशवाहा, निरंजन कुमार, नरेश साव, महेन्द्र प्रसाद, गोविंद रजवार, अशोक कुमार, रंजन भगत, अजय पासवान, शौर्य कुमार सोनू, शशि शेखर सिंह, गौतम महतो, संजय अग्रवाल, रीना देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम देशव्यापी अटल शताब्दी समारोह का हिस्सा है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।


