Wed. Dec 24th, 2025

भुरकुंडा में ज्वेलरी दुकान लूट मामले की जांच तेज, एसपी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया

Oplus_131072

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रामगढ़, 24 दिसंबर 2025: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लाखों रुपये की ज्वेलरी लूट की वारदात ने पुलिस महकमे को अलर्ट कर दिया है। इस मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार को खुद भुरकुंडा रेलवे लाइन के पास स्थित विजय ज्वेलर्स पहुंचकर निरीक्षण किया और दुकान मालिक विजय वर्मा से पूरी घटना का ब्योरा लिया।

पुलिस कप्तान ने संवाददाताओं से चर्चा में बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई थी। वर्तमान में कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ ही दिनों में इस बड़े लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

पुलिस बल की कमी का हवाला देते हुए एसपी अजय कुमार ने क्षेत्र के सभी व्यापारियों को सलाह दी कि वे अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के भीतर तथा बाहर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इससे न केवल अपराधियों की पहचान आसान होगी, बल्कि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोकने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने आम जनता से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया।

इस दौरान पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, भुरकुंडा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।

बता दें कि 21 दिसंबर को शाम करीब सात बजकर पंद्रह मिनट पर पांच नकाबपोश बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए थे। हथियारों के दम पर उन्होंने लगभग 50 किलोग्राम चांदी, 800 ग्राम से ज्यादा सोना, कुछ नकदी तथा मोबाइल फोन लूट लिए। लूट की कुल राशि करीब तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है। वारदात का पूरा वीडियो कैमरे में दर्ज हो गया है, जिससे पुलिस को मजबूत सबूत मिले हैं।

इस घटना के बाद स्थानीय बाजार में भय का वातावरण व्याप्त है और व्यापारी वर्ग अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधी शीघ्र ही कानून की गिरफ्त में होंगे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!