रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रामगढ़, 23 दिसंबर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा और मैमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या के विरोध में झारखंड के रामगढ़ जिले में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। जिले के पांच प्रखंडों रामगढ़, गोला, पतरातू, दुलमी और मांडू में विरोध मार्च निकाले गए तथा बांग्लादेश सरकार और कट्टरपंथियों के पुतले दहन किए गए।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस का पुतला घसीटा और जलाया। गोला में बांग्लादेश का झंडा भी फूंका गया तथा पुतला उल्टा लटकाकर जलाया गया। जगह-जगह “बांग्लादेश मुर्दाबाद”, “मुहम्मद यूनुस मुर्दाबाद”, “इस्लामिक कट्टरवाद मुर्दाबाद” के नारे गूंजे। मृतक दीपू चंद्र दास को श्रद्धांजलि दी गई। बजरंग दल ने कट्टर चेतावनी दी कि अगर हिन्दूओं पर अत्याचार बंद न हुए तो कार्यकर्ता बांग्लादेश जाकर कट्टरपंथियों का “इलाज” करेंगे।
मुख्य मांगें रहीं हत्या के आरोपियों को फांसी, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण। रामगढ़ में फुटबॉल मैदान से सुभाष चौक, गोला में डाक बंगला से डीवीसी चौक, भुरकुंडा में बिरसा चौक, दुलमी और कुज्जू में भी बड़े प्रदर्शन हुए।
विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अतुलेश सिंह, मंत्री छोटू वर्मा, बजरंग दल संयोजक महेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। यह प्रदर्शन देशव्यापी आक्रोश का हिस्सा है, जहां दिल्ली, कोलकाता, रांची समेत कई शहरों में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध हो रहा है।
बांग्लादेश सरकार ने दीपू की हत्या की निंदा की और कुछ गिरफ्तारियां कीं, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय में भय बना हुआ है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।


