रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
मैं कुलाधिपति बीएन साह की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित हूं – श्वेता सिंह, बोकारो विधायक
रामगढ़, 19 दिसंबर : राधा गोविंद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को झारखंड के विधायकों के सम्मान में एक भव्य अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेटों ने झारखंड की लोकपरंपराओं से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया, जिसने मेहमानों को पारंपरिक स्वागत का एहसास कराया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सारठ के विधायक एवं राज्य पर्यावरण समिति के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी, बोकारो की विधायक श्वेता महतो सिंह तथा समाजसेवी सीपी संतन शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह और सचिव प्रियंका कुमारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न, शॉल और पुष्पहार भेंट कर स्वागत किया।
कुलाधिपति बीएन साह ने अपने अभिभाषण में विधायकों की उपस्थिति को विश्वविद्यालय के लिए सम्मानजनक अवसर बताया और सभी के प्रति आभार जताया। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने संस्थान की व्यवस्था और स्वागत-सत्कार की प्रशंसा करते हुए पुनः आने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने गीता के प्रसिद्ध श्लोक “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” का स्मरण कराया और कहा कि मनुष्य को बिना परिणाम की आशा रखे केवल अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। श्वेता सिंह ने कहा कि मैं कुलाधिपति बीएन साह की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित हूं
समारोह का संचालन कुलसचिव प्रो. निर्मल कुमार मंडल ने किया। मौके पर उपकुलपति प्रो. रश्मि, वित्त अधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार, प्रबंधन समिति सदस्य अजय कुमार सहित अनेक विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यह आयोजन शिक्षा और राजनीति के बीच सेतु बनाने में सफल रहा तथा दोनों क्षेत्रों के बीच विचारों का आदान-प्रदान बढ़ाने का कार्य किया।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।


