Wed. Dec 18th, 2024

बिजली चोर पकड़ने के दौरान नजर आया 46 साल पुराना मंदिर

उत्तर प्रदेश के संभल में एक मंदिर फिर से खोला गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है. संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी ने कहा, ”हमें सूचना मिली थी कि इलाके में एक मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है. जब हमने मौके का निरीक्षण किया तो हमें वहां एक मंदिर मिला.” संभल डीएम-एसपी ने 46 साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को खुलवाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान यह मंदिर नजर आया.

एडिशनल एस श्रीश चंद्र ने कहा, ”जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बना लिया है. मंदिर को साफ किया जा चुका है. मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंदिर के अंदर भगवान शिव और हनुमान की मूर्तियां हैं. कभी इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे. कुछ कारण से उन्होंने इलाका छोड़ दिया. यहां एक प्राचीन कुएं के बारे में भी जानकारी मिली है.”

पिछले काफी दिनों से संभल का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. कुछ दिन पहले जब कोर्ट के आदेश पर एक टीम सर्वे करने के लिए पहुंचीं थी तो यहां हिंसा फैल गई थी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इसके बाद शीर्ष कोर्ट ने निचली अदालत से कोई भी एक्शन फिलहाल नहीं लेने को कहा था.

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!