Tue. Jan 27th, 2026

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामगढ़ के मूरामकला एवं चेटर मे 8 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया।

मेरा भी कोई घर हो यह हर व्यक्ति का एक सपना होता है और वह सपना जब साकार होता है तो उस दिन वह व्यक्ति अपने आप को बहुत खुशनसीब समझता है। ऐसा ही कुछ रामगढ़ के मुरामकलां एवं चेटर गाँव के 8 लाभुकों के साथ भी हुआ।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामगढ़ के मूरामकला एवं चेटर मे 8 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया योजना है जिसके तहत शहर के या गांव के उन लोगों को आवास मुहैया कराया जा रहा है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। प्रधानमंत्री के आवास योजना के माध्यम से नगरों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये जा रहे हैं।

img 20181117 wa00098513091711041014491 | Rashtra Samarpan News
मुराम कला निवासी रीना देवी का घर
img 20181117 wa00082741127078015342304 | Rashtra Samarpan News
मुरामकलां निवासी पार्वती देवी का घर
img 20181117 wa00064425767266277378953 | Rashtra Samarpan News
चेटर निवासी नूरेशा खातून का घर

मुरामकलां के लाभुकों के नाम
1. निरासो देवी
2. पार्वती देवी
3. मोहरी देवी
4. रीता देवी

चेटर के लाभुकों के नाम
1. किताबुन निशा
2. नूरेशा खातून
3. लालमणि देवी
4. रीना देवी

गृह प्रवेश के दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो , वार्ड नंबर 30 के वार्ड पार्षद गीता देवी, सिटी मैनेजर,
साइट इंजीनियर राहुल, नकुल और रंजन आदि मौजूद रहे

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!