मंगलवार को नगर परिषद रामगढ़ में कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में एक बैठक आहूत की गई।
12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस को ध्यान में रखते हुए डे-एनडीएलएम द्वारा प्रशिक्षित युवाओं का प्लेसमेंट हेतु विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओं को यह निर्देश दिया गया कि अपने दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को लामबंद किया जायेगा । बैठक में निर्णय लिया गया की 28 नवंबर 2018 को जेआईएस पॉलिटेक्निक कोलेज में आयोजित मेगा प्लेसमेंट ड्राइव होना है जिसमे अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, सी एम एम एस कृष्णा कुमारी, किरण ग्लोरिया केरकेट्टा, एसटीपी के सेंटर फॉर एजुकेशन स्पाइस टेल एवं एमआईसीए के पदाधिकारी उपस्थित थे।
