रामगढ़ | बुधवार देर शाम पतरातु रामगढ़ मुख्य मार्ग पर आर्मी स्कूल के समीप बुलेट सवार दो युवक सड़क के तीखे मोड़ पर तेज गति के कारण अपने वाहन का संतुलन खो बैठे और मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बुलेट सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को राहगीरों और पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक गिद्दी थाना क्षेत्र के मनुवा फुलसराय का बताया जा रहा है। दुर्घटनास्थल पर राहगीरों को एक हैंडबैग मिला है जिसमें कपड़े में लपेटकर लोडेड मैगजीन के साथ पिस्टल रखा हुआ था। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।