- आधा दर्जन से अधिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त
- दो की मौत दर्जनों घायल
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार का दिन शहर के लिए काला अध्याय साबित हुआ। फोरलेन पर दुर्घटनाओं को रोकने के प्रशासन के सारे उपाय बेअसर साबित हो रहे हैं। शुक्रवार देर शाम दुर्घटनाओं की घाटी चुट्टुपालु में एक साथ 8 छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची से धनबाद जा रही एलडी मोटर नामक बस घाटी में काफी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होते हुए अपने आगे चल रही है रांची से कोडरमा जा रही टाटा नेक्सन कार, दो ट्रैक्टर, एक 14 चक्का ट्रक, एक 709 ट्रक, एक 12 चक्का ट्रक और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए दूसरे लेन पर जाकर पलट गई। बस के पलटते ही चालक घटनास्थल से फरार हो गया। बस में सवार एक महिला यात्री की बस में दबकर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से बस और अन्य वाहनों पर सवार घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में महिला समेत एक अन्य व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। कार में सवार तिलैया निवासी सभी चार युवक आश्चर्यजनक रूप से इस दुर्घटना में बिल्कुल सुरक्षित बच गए। कार सवार किसी युवक को एक खरोच भी नहीं आई है। जबकि बस की टक्कर से कार डिवाइडर से टकराते हुए बगल में बने नाले को तड़पते हुए पहाड़ से जा टकराई है। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन ले जाने के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की तत्परता से जल्दी ही आवागमन सामान्य हो गया।
— सतीश सिंह
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।