स्थानीय कस्तूरबा महिला इंटर कॉलेज में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और चाणक्य आईएएस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को देश को बदलना है तो शिक्षा बदलो विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सक्सेस गुरु एके मिश्रा, संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, संघ के राष्ट्रीय प्रांत प्रचारक रविशंकर, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख अशोक कुमार, तिलक राज मंगलम, गोपाल अखौरी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अतुल कोठारी ने कहा शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना नहीं होना चाहिए। वर्तमान समय में शिक्षा अंधकार की ओर जा रही है। उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति को अपनाकर लोग नैतिक मूल्य और सांस्कृतिक रूप से प्रयास करें तो आने वाले कुछ वर्षों में ही व्यापक बदलाव पूरे समाज और देश में देखने को मिलेगा। अतुल कोठारी ने जीवन और समाज के कई महत्वपूर्ण मूल्यों से संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। व्याख्यान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने अपने जीवन के संघर्ष और मूल्यों के बारे में बताया। समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए सक्सेस गुरु ने कहा आज देश में शिक्षा का स्तर काफी दयनीय स्थिति में है। उन्होंने शिक्षा में चारित्रिक मूल्यों के समावेश कर भारतीय संस्कृति से युवाओं को अवगत कराने पर बल दिया। कार्यक्रम में सक्सेस गुरु ने सम्मानित अतिथियों के साथ शहर के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों को शाल देकर सम्मानित किया। मंच संचालन पुरुषोत्तम पांडे के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में पूर्व विधायक शंकर चौधरी, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक, चंद्रशेखर चौधरी, बलराम कुशवाहा, प्रदीप सिंह, नित्यानंद महतो, सीपी संतन, विनोद नेमानी, सेन बहादुर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
–सतीश सिंह
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।