Tue. Jan 20th, 2026

नशा बना मौत का कारण- रामगढ़ की घटना

रामगढ़ । शराब सेहत के लिए हानिकारक है , इस चेतावनी को लोग गंभीरता से नही ले रहे हैं । आज की युवा पीढ़ी शराब की गिरफ्त इस कदर फंस चुका है कि अपनी जान को भी दांव लगाने से नही चूक रहा है। आये दिन यही खबर सुनने या पढ़ने को मिलता रहता है। ऐसी ही घटना आज रामगढ में भी घटी।छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 स्थित छुटकी मूर्राम करमाली टोला निवासी 26 वर्षीय आदित्य करमाली उर्फ मोगड़ो की मृत्यु ट्रेन से कटकर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नशे की हालत में था। कैथा सुअर बाजार के पास उसने मांस और शराब का बहुत ज्यादा सेवन किया था और नशे की हालत में वहां से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया था। जिससे वहां से गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसका दाहिना हाथ कट गया और सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!