Thu. Nov 21st, 2024

मंत्री आवास के समीप धरने में शामिल एक पारा शिक्षिका की मौत : रामगढ़

रामगढ़ | राज्य के पारा शिक्षक अपने विभिन्न मांगों को लेकर राज सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलनरत हैं। पारा शिक्षक अपने अपने क्षेत्रों के विधायकों के आवासों के समक्ष मांगे माने जाने तक धरने पर बैठने का ऐलान कर चुके हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के आवास के सामने 6 दिनों से धरना दे रहे हैं। धरने पर बैठी उर्दू कन्या विद्यालय गोला की पारा शिक्षिका जिन्नत खातून उम्र लगभग 45 वर्ष की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई आनन-फानन में उन्हें रांची ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पारा शिक्षकों में काफी रोष है। घटना की सूचना पाकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृत पारा शिक्षिका की मिट्टी में शामिल हुआ और धरना स्थल पर जाकर पारा शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया। धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को अविलंब मंत्री पद से इस्तीफा देकर पारा शिक्षकों की लड़ाई लड़नी चाहिए। 6 दिन बीत जाने के बाद भी मंत्री का पारा शिक्षकों से नहीं मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पारा शिक्षकों के लड़ाई में कांग्रेस के द्वारा तन मन धन से समर्थन का ऐलान किया। कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, शांतनु मिश्रा, संजय साहू, संतोष सोनी सहित अनेक स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

— सतीश सिंह

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!