रामगढ़। मंगलवार को रामगढ़ प्रेस क्लब के तदर्थ कमेटी का गठन रामगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अमित सिंहा के नेतृत्व में रामगढ़ के होटल ट्रीट में एक बैठक कर किया गया। इस कमेटी में अध्यक्ष के रूप में मनोज सिंह को चुना गया, योगेंद्र सिन्हा को सचिव एवं तरूण बागी कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए, धर्मेंद्र पटेल को कमेटी का उपाध्यक्ष, शिव मनोज कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में उमेश सिन्हा , आर एस प्रसाद उर्फ मुन्ना मनोज सिन्हा, दीपक प्रसाद, सरोज झा, फिरोज खान, अनिल विश्वकर्मा, निरंजन महतो एवं संरक्षक के लिए महेश मारवाह एवं अमित सिन्हा को सर्वसम्मति से चुना गया। यह तदर्थ कमेटी का गठन के समय रामगढ़ के उपस्थित तमाम पत्रकारों की सामूहिक सहमति के बाद किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जिला के तमाम पत्रकारों को प्रेस संघ से जोड़ा जाये। इसके लिए अलग अलग प्रखंडों में बैठक करने का भी निर्णय लिया गया । इस प्रक्रिया के लिए लिए अलग-अलग प्रखंडों में जिम्मेवारी दी गई है। इस बैठक में जिले भर से लगभग 27 की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सब ने सामूहिक रूप से रामगढ़ प्रेस क्लब के कार्यकारिणी का स्वागत किया।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।