Tue. Jan 20th, 2026

बीति रात को आधा दर्जन घरों में लाखों की चोरी

तोड़ा गया बक्सा को देखते पीड़ित

संवाददाता:गोला।थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा, कोचलाटांड़ से बीती रात को अज्ञात चोरों ने होली से पहले कई घरों को निशाना साधते हुए आधा दर्जन घरों से लाखों की सम्पत्ति ले भागे। बताया जाता है कि बीती रात को सभी लोग सो रहे थे। इसी क्रम में बगल के कमरों में चोर घुस कर वहां रखे बक्सों का ताला तोड़ नकदी समेत जेवरात लेकर चलते बने। चोरों ने सबसे पहले सुनील महथा के किचन रूम में प्रवेश किया। लेकिन वहां कुछ भी हाथ नही लगा तो दूसरे घरों को निशाना बनाते हुए हाथ साफ कर भागने में सफल रहे। निर्मल महतो के घर का बक्सा को तोड़ महिला समूह व नीजि पैसे कुल 34 हजार रूपये नकद, आधा किलो चांदी व एक तोला सोना लेकर चंपत हो गए। वहीं राजकुमार महथा के घर से डेढ़ लाख रुपये नगद, उमेश महतो के घर से 20 हजार रूपये नकद सोना चांदी सहित बर्तन व कोचलाटाण्ड निवासी तनुवा मुंडा के घर सोना चांदी के अलावा छत्रु महतो के घर से 70 हजार नगद व सोना चांदी चोर ले भागे । जबकि राजेन्द्र महथा व नकुल महतो के घर से भी नकदी समेत जेवरातों को लेकर फरार हो गए। पीड़ित लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी तो अहले सुबह पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले का तहकीकात कर रही है। चार इधर आधा दर्जन घरों में हुई चोरी के घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!