मधुमक्खियों के हमले से घायल इरफान इलाज कराते हुए
गोला। गोला मुरी पथ के हारूबेड़ा व डीमरा के बीच मधुमक्खियों के हमले से सड़क पर गुजर रहे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सड़क किनारे किसी पेड़ पर मधुमक्खियों का छाता था। जिस पर कोई पक्षी ने झपटा मार दिया। जिसे कारण मधु मक्खियों का झुंड बौखला कर अपने छते से निकल सड़क से गुजर रहे राहगिरों पर टुट पड़ा। लोग जैसे तैसे इधर उधर भाग कर किसी तरह अपने आप को बचाया। इसी क्रम में बाइक सवार सड़क किनारे मोटरसाइकल छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते हुए पड़ोस के एक होटल में पहुंचा। लेकिन मधुक्खियां वहां भी धमक पड़ी जिससे होटल में मौजूद लोग भी उनका शिकार हुए। बसी बीच बोंगासौरी गांव निवासी इरफान अंसारी कपड़ों की फेरी करने को लेकर गुजर रहा था। इसे भी मधुमक्खियों ने डंस मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। जबकि हारूबेड़ रेलवे केबिन के समीप स्थित होटल के संचालक मिठु साव व सिठु साव भी मधुमक्खियों की चपेट में आकर घायल हो गए। जिनका इलाज चितरंजन सेवा सदन में किया गया। इतना ही इस मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों बाइक सवारों को भी मधुमक्खियों ने अपना शिकार बनाते हुए घायल कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए उक्त मार्ग में अफरा तफरी मच गई। लोग बाइक छोड़ दौड़ते रहे और मधुक्खियां उनका पीछा करती रहीं। लोग किसी तरह दौड़ते दौड़ते बगल के तालाब में जा डुबे। तब जाकर मधुमक्खियों से उनका पीछा छुटा।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।