Tue. Jan 20th, 2026

होली में नहीं चलेगी हुड़दंगियों की मनमानी

गोला। होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयार।होली में हुड़दंगियों की मनमानी नहीं चले प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।थाना परिसर में सोमवार को प्रमुख जलेश्वर महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बैठक हुई।इसमें त्योहार की मर्यादा के अनुसार हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखने के लिए संवेदनशील गांवों में सभी समुदायों में आपसी सौहार्द कायम रखने को पुलिस की मौजूदगी तय की गई।बैठक में मौजूद समिति के गणमान्य सदस्यों ने एक स्वर से त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग का आश्वासन दिया।क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।यहां यह तय हुआ कि जबरन किसी को रंग न डाला जाय।बैठक को प्रमुख सहित बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज महतो, बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ दीपक कुमार दूबे, थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद और उपस्थित समिति के सदस्यों ने संबोधित किया और होली की शुभकामनाएं दी।बैठक के बाद यहां सभी लोगों ने गुलाल एकदूसरे को लगाया शुभकामनाएं दी।मौके पर कमाल शहजादा,पूर्व मुखिया मोईनुद्दीन अंसारी, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष ऐहतेशामुद्दीन अंसारी, जनार्दन पाठक महेश्वर प्रसाद, दयानंद प्रसाद, सुबाला देवी, बीणा देवी, अवधकिशोर अग्रवाल लदेव प्रसाद अग्रवाल, लखन अग्रवाल,स्नेह लता चौधरी, गोपी सोनी,विनोद नायक,बीनू महतो, मिथलेश शर्मा, रतिराम करमाली, महेंद्र प्रसाद, विजय ओझा, जितेंद्र साहु के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!