Sun. Dec 22nd, 2024

श्री 108 पंच दिवसीय राम चरित्र नवाह्न मानस महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

गोला। प्रखंड क्षेत्र के महलीडीह गांव में आयोजित श्री श्री 108 पंच दिवसीय राम चरित्र नवाह्न प्रायण पाठ संकट मोचन प्राण प्रतिष्ठा व मानस महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के सैकड़ों महिलाओं ने अहले सुबह नंगें पांव पैदल भ्रमण करते हुए प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर स्थित दामोदर भैरवी संगम स्थल पर पहुंचे। जहां यज्ञाचार्य कृष्ण कुमार पांडेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कलशों में पवित्र जल भरा गया। सभी कलशों में जल भरने के बाद पुनः पैदल मार्च करते हुए यज्ञ स्थल तक पहंुचा गया। जहां पूरे विधि विधान के साथ कलशों को स्थापित किया गया और इसी के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जय श्री राम, राम लखन जानकी जय हनुमान की, अधर्म का नाश हो धर्म की जीत हो, अंजनी के लाल करे कमाल समेत कई गगनभेदी नारे लगाये गए। जिससे पुरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। बताया गया कि गांव की हर घर से महिला व युवतियों ने भगवा रंग का वस्त्र धारण कर पूरी श्रद्धा के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, जिप सदस्य कपिलदेव मुंडा,कृष्णा कुमार आदि लोगों ने कलश यात्रियों को झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर महतो, सचिव दिलीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष शंकर महतो, उपकोषाध्यक्ष फेकु मुंडा, उपाध्यक्ष निरंजन महतो, उप सचिव जयनन्दन महतो, सावित्री देवी, सोमरी देवी, सुनिता देवी, आशा देवी, खुशबु देवी, सारो देवी, पारो देवी, कलावती देवी, एतवरिया देवी, प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, बबीता कुमारी, सबिता कुमारी, गीता देवी, मनीषा कुमारी, शंकर महतो, लखी करमाली, कृष्णा शर्मा, सुरेन्द्र महतो, प्रदेशी महतो, आकाश पटेल, आशिर्वाद करमाली, खुशीलाल महतो, मंगलु महतो, चतुर मुंडा आदि मौजूद थे। 

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!