गोला।लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जिले की पुलिस अपनी तत्परता पेस करने गोला के सबसे व्यस्ततम चौक डीवीसी पहुंची।डेली मार्केट के पास मौक ड्रील किया।यहां चुनाव के समय चुनावी बाधा उत्पन्न करनेवालों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वैधानिक चेतावनी दी गई।नाटक में उपद्रवियों से पुलिस कैसे निपटेगी बताया। पुलिस ने सड़क पर आगजनी कर सड़क बाधित करने आदि जैसी घटना के अलावे उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पानी का छिड़काव किया गया।बताया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है साथ ही चौक चोराहों में लोगों से मजमा लगाने को अवैध करार दिया।पुलिस ने लोगों से जमावड़ा नहीं लगाने की अपील की।इतनी जानकारी के बाद भी ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राधाप्रेम किशोर,इंस्पेक्टर बिनोद कुमार,थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद,ऐएसआई दिनेश तिवारी आदि दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।