Tue. Jan 20th, 2026

रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में एनीमिया पर कार्यशाला का आयोजन

IMG 20190420 153209 compress 28 | Rashtra Samarpan News

रिपोर्ट : रितेश कश्यप

रामगढ़ । रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में एनीमिया पर एक कार्यशाला रखी गई। यह कार्यशाला होप हॉस्पिटल के डॉ मालवश्री शर्मा के द्वारा रखी गई थी। इस कार्यशाला में होप हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित आईएमए के डॉक्टर की मौजूद रहे। डॉ मालवाश्री ने एनीमिया होने के कारण एवं इसके बचाव के बारे में बताया साथ ही इससे संबंधित हर प्रकार के जांच के विषय में भी जानकारी दी। आगे उन्होंने बताया कि झारखंड में एनीमिया के रोगी सबसे अधिक पाए जाते हैं और होप हॉस्पिटल में इसकी जांच की पूरी व्यवस्था की गई है।
होप हॉस्पिटल के आईसीयू प्रमुख डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि हिमोग्लोबिन की कमी से एनीमिया होता है और एनीमिया की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। उसके बाद उस मरीज का जांच कर उसका उचित इलाज कराया जाता है।
डॉ शरद जैन ने जानकारी दी की एनीमिया पर काबू पाने के लिए व्यक्ति अगर सही खान-पान पर ध्यान दें तो इस पर काबू पाया जा सकता है। खान-पान से संबंधित उन्होंने बताया कि पालक, गुड, गाजर, पपीता, खजूर, हरी सब्जी इत्यादि खाने से एनीमिया पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है । आगे डॉ जैन ने बताया कि अगर कोई समाज सेवी संस्थान होप हॉस्पिटल के के साथ जुड़कर एनीमिया पर काम करना चाहती है तो उसके लिए उप होप हॉस्पिटल का पूरा सहयोग रहेगा।
अंत में होप हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ अपूर्व शर्मा ने बताया कि अस्पताल हर महीने एनीमिया का स्पेशल क्लिनिक शुरू करने वाले हैं इसी क्रम में होप हॉस्पिटल के डॉक्टरों के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में डॉ पंकज कुमार, डॉ आर के झा, डॉ मोहित चौहान, डॉ ओम प्रकाश, डॉ पी सिंह, डॉ अंजू खंडेलवाल, डॉ वरुणा मौजूद रहे।


By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!